पटना। वसंत पंचमी के अवसर पर पटना के पटेल हॉस्टल में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनता दल (यूनाइटेड) के विधानसभा सचेतक एवं मसौढ़ी विधायक अरुण मांझी उपस्थित रहे।
विधायक अरुण मांझी ने विधिवत पूजा-अर्चना कर छात्र-छात्राओं के ज्ञान, बुद्धि और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुईं, जिससे परिसर में भक्तिमय वातावरण बना रहा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वसंत पंचमी का पर्व विद्यार्थियों के लिए विशेष महत्व रखता है क्योंकि मां सरस्वती ज्ञान, विवेक और संस्कार की प्रतीक हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि अनुशासन, परिश्रम और नैतिक मूल्यों के साथ अध्ययन करना ही जीवन में सफलता का आधार है।
छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर मां सरस्वती से शिक्षा और उज्ज्वल भविष्य की प्राप्ति के लिए आशीर्वाद लिया।

अजीत कुमार की रिपोर्ट