पटना। एकतरफा प्यार में पागल युवक की सनक ने 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा मुस्कान कुमारी की जान ले ली। घटना सोमवार, 17 जनवरी की शाम संपतचक-बैरिया क्षेत्र में घटी, जब मुस्कान किसी काम से सड़क पर जा रही थी। उसी दौरान पड़ोसी युवक आदित्य कुमार (20 वर्ष) ने छात्रा पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और मौके से फरार हो गया।
आग की लपटों में घिरी छात्रा सड़क पर चीखती-चिल्लाती रही। राहगीरों और दुकानदारों ने मिलकर कपड़ा, चादर व अन्य साधनों से आग बुझाई और तुरंत परिवार को सूचना दी। गंभीर रूप से झुलसी मुस्कान को आनन-फानन में नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हर संभव प्रयास किया। पांच दिन तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करती हुई छात्रा 22 जनवरी की देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दी।
मुस्कान की मां ने 18 जनवरी को गोपालपुर थाना में बेटे आदित्य कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोपी युवक आदित्य कुमार ने लगातार मुस्कान का पीछा कर उसे परेशान किया और एकतरफा प्यार के चलते बार-बार बातचीत करने की कोशिश की। छात्रा और उसके परिवार ने कई बार युवक और उसके परिजनों को चेताया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।

छात्रा की सुरक्षा के लिए परिवार ने उसे अब्दुल्लाह चक स्थित ननिहाल भेजा, जहां वह किराए के मकान में परिवार के साथ रहने लगी। इसके बावजूद आरोपी ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और अचानक 17 जनवरी को पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए पटना से लेकर जहानाबाद तक लगातार छापेमारी की। दबाव और घेराबंदी के चलते आरोपी युवक 23 जनवरी को दोपहर में पटना सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
पटना सदर डीएसपी-2 रंजन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य संकलन किया गया और पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया। गोपालपुर थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि मृतक मुस्कान कुमारी के पिता ने अस्पताल में उसकी जीवित अवस्था में बयान दर्ज कराया था, जिसमें छात्रा ने आरोपी के बार-बार छेड़खानी और धमकियों का जिक्र किया।
मुस्कान के परिवार ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। परिवार का कहना है कि ऐसी घृणित वारदात पर फांसी जैसी कठोर सजा दी जानी चाहिए, ताकि अन्य लोग इससे डरें और समाज में महिलाओं व नाबालिगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।
पूरे इलाके में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश का माहौल है। ग्रामीण और पड़ोसी परिवार की सुरक्षा और न्याय की मांग को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

अजीत कुमार की रिपोर्ट