बिहटा प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा पूरे श्रद्धा, उत्साह और धूमधाम के साथ मनाई गई। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों एवं शिक्षण संस्थानों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। छात्र-छात्राओं सहित स्थानीय लोगों ने मां सरस्वती से ज्ञान, बुद्धि और सफलता का आशीर्वाद प्राप्त किया।

नगर परिषद बिहटा स्थित द ओशो कोचिंग सेंटर में सरस्वती पूजा को लेकर विशेष उत्साह का माहौल रहा। संस्थान परिसर को आकर्षक और रंग-बिरंगी सजावट से सजाया गया था। विधि-विधान के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इस अवसर पर नगर परिषद बिहटा की सभापति प्रियंका कुमारी, वार्ड पार्षद धर्मेंद्र कुमार, सरपंच जय कुमार ठाकुर, पंचायत समिति प्रतिनिधि अजय कुमार, जिला प्रभारी आरा संजय कुशवाहा, औरंगाबाद से मनोज कुमार, संजय कुमार सिंह, शुभम कुमार सहित कई समाजसेवी उपस्थित रहे।

पूजा के उपरांत एक सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर सभापति प्रियंका कुमारी ने बसंत पंचमी एवं मां सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां सरस्वती का आशीर्वाद सभी के जीवन में ज्ञान, बुद्धि और सफलता का प्रकाश फैलाए।


कार्यक्रम में कोचिंग संस्थान के निदेशक अविनाश कुमार सिंह, शिक्षक मनीष कुमार, मंजीत प्रकाश, भूपेंद्र कुमार, चंदन कुमार के साथ-साथ बबलू कुमार, सर्वेश कुमार एवं अंकित कुमार भी उपस्थित रहे।

पूरे आयोजन के दौरान भक्ति, अनुशासन और सांस्कृतिक उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला।

ब्यूरो रिपोर्ट