पटना।

शुक्रवार को रूपसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जलालपुर के समीप पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन जाने वाली रेल लाइन के किनारे एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव दिखने के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना रूपसपुर थाना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। तलाशी के दौरान मृतक की जेब से एक आधार कार्ड बरामद हुआ, जिससे उसकी पहचान बिंदालाल राय (उम्र लगभग 50 वर्ष) के रूप में की गई। आधार कार्ड के अनुसार मृतक के पिता का नाम लगेंदेवा राय है। उनका स्थायी पता मकान संख्या 11-60, एस.एन. कॉलोनी, आरसी पुरम, रामचंद्रपुरम, मेदक, आंध्र प्रदेश-502032 बताया गया है।
इसके अलावा शव के पास से एक कागज भी मिला है, जिस पर पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक होटल का नाम लिखा हुआ था। पुलिस द्वारा उक्त होटल में पूछताछ किए जाने पर होटल कर्मियों ने बताया कि बिंदालाल राय करीब दो माह पहले होटल में चार-पांच दिनों तक काम किया था, इसके बाद वह बिना किसी को बताए वहां से चला गया था।
स्थानीय लोगों के अनुसार आशंका जताई जा रही है कि मृतक की मौत किसी अज्ञात ट्रेन से गिरने के कारण हुई हो सकती है, हालांकि पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
रूपसपुर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मृतक के परिजनों के आने की प्रतीक्षा में शव को पहचान के लिए 72 घंटे तक सुरक्षित रखा गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।

ब्यूरो रिपोर्ट