
पटना।
बैरिया स्थित पाटलिपुत्र बस टर्मिनल की पांचवीं मंजिल पर संचालित पटना सदर डीएसपी-2 कार्यालय में आने वाले फरियादियों को जल्द ही बड़ी राहत मिलने वाली है। लंबे समय से लिफ्ट और जनरेटर खराब रहने के कारण बुजुर्गों, महिलाओं, दिव्यांगों एवं बीमार लोगों को पांचवीं मंजिल तक सीढ़ियां चढ़ने को मजबूर होना पड़ रहा था। इसके चलते कई फरियादी बिना शिकायत दर्ज कराए ही वापस लौट जाते थे।
इस गंभीर जनसमस्या की जानकारी मिलने पर विधानसभा में जदयू के सचेतक एवं मसौढ़ी विधायक अरुण मांझी ने बैरिया स्थित पाटलिपुत्र बस टर्मिनल पहुंचकर डीएसपी सदर-2 कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएसपी सदर-2 रंजन कुमार ने विधायक को लिफ्ट और जनरेटर की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया तथा मौके पर मौजूद समस्याएं दिखाईं।

विधायक अरुण मांझी ने बताया कि इस विषय में जिलाधिकारी से विस्तार से चर्चा की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लिफ्ट और जनरेटर से जुड़ी तकनीकी व प्रशासनिक अड़चनों को दूर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विधायक ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा।
समस्या के समाधान के बाद फरियादियों को पांचवीं मंजिल तक सीढ़ियां चढ़ने की परेशानी से निजात मिलेगी। विधायक ने कहा कि जनसुविधा से जुड़ा यह कार्यालय आम नागरिकों के लिए सुगम बनाया जाएगा, ताकि किसी को भी असुविधा का सामना न करना पड़े।
अजीत कुमार की रिपोर्ट
