
फुलवारी शरीफ।
जानीपुर थाना क्षेत्र के पसही फरीदपुर गांव में गुरुवार को जमीन पर कब्जे को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद हिंसक हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष की ओर से गोलीबारी शुरू कर दी गई, जिससे पूरे गांव में अफरातफरी मच गई। अचानक हुई फायरिंग से दहशत फैल गई और लोग घरों में दुबक गए।
सूचना मिलते ही जानीपुर थाना की पुलिस थानाध्यक्ष नवीन कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से एक गोली का खोखा बरामद किया। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित के घर पर छापामारी की।
छापामारी के दौरान पुलिस ने एक दो नाली बंदूक, 19 जिंदा कारतूस, 29 खोखे और एक एयर गन के रूप में तैयार हथियार बरामद किया। इस मामले में बैजू प्रसाद गुप्ता तथा उसके दो पुत्र सुजीत कुमार और रोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
हालांकि इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ। ग्रामीणों का आरोप है कि बैजू प्रसाद गुप्ता हथियार के बल पर गांव में दबंगई करता रहा है और जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करता था।
पुलिस के अनुसार, 22 जनवरी 2026 को ग्राम पसही फरीदपुर में जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी की सूचना मिली थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी), पटना के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फुलवारीशरीफ-02 के नेतृत्व में विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया।
जांच में सामने आया कि पसही फरीदपुर निवासी लाल बाबू गुप्ता और उनके भाई बैजू प्रसाद गुप्ता के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के दौरान बैजू प्रसाद गुप्ता अपने पुत्रों के साथ अवैध हथियार लेकर मौके पर पहुंचा और लाल बाबू गुप्ता को निशाना बनाकर फायरिंग की। गोली चलते ही लाल बाबू गुप्ता किसी तरह जान बचाकर मौके से फरार हो गए।
इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फुलवारीशरीफ-02 दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ जानीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
अजीत कुमार की रिपोर्ट
