
फुलवारी शरीफ प्रखंड कॉलोनी परिसर स्थित सरकारी विद्यालय में हर साल की तरह इस साल भी माँ सरस्वती पूजा बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। बच्चों ने भगवान के रूपों में सज-धज कर पूजा में भाग लिया। विशेष रूप से छात्रा राधा ने माँ सरस्वती के रूप में सबका मन मोह लिया।
माँ सरस्वती को विद्या, बुद्धि और ज्ञान की देवी माना जाता है। इस अवसर पर बच्चों की खुशी देखते ही बन रही थी क्योंकि उन्होंने शिक्षा के मंदिर में माँ सरस्वती की पूजा अपने हाथों से की और अपने उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में बच्चों ने भजन, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई। शिक्षिका नीतू शाही ने बच्चों के साथ “पेड़ शिक्षा के नाम” नामक प्रेरणादायक अभियान का आयोजन किया। इस अभियान का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण बल्कि शिक्षा के महत्व को भी समझाना था। अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों ने एक पेड़ लगाकर उसे ज्ञान और भविष्य का प्रतीक माना।
कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक और अभिभावकों ने बच्चों की सक्रिय भागीदारी और आयोजन की सराहना की तथा इसे शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति एक सकारात्मक संदेश बताया।
अजीत कुमार की रिपोर्ट
