
पटना के फुलवारी शरीफ नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 14 में शाही संगी मस्जिद से होकर गुजरने वाला मुख्य मार्ग पिछले दो दिनों से पूरी तरह अवरुद्ध है। सड़क निर्माण कार्य के नाम पर पुरानी ढलाई तोड़ दिए जाने के बाद मलबा नहीं हटाए जाने से हालात बेहद खराब हो गए हैं।
इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों लोग आवागमन करते हैं। शाही संगी मस्जिद में नमाज अदा करने आने वाले नमाजियों के साथ-साथ आम राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। टूटे हुए कंक्रीट और बिखरे मलबे के कारण साइकिल, मोटरसाइकिल, रिक्शा और ठेला चलाना तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की नई ढलाई के लिए पुरानी सड़क तोड़ दी गई, लेकिन ठेकेदार द्वारा मलबा हटाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई। यहां तक कि मार्ग के एक किनारे से भी आवागमन सुचारू रखने की पहल नहीं की गई है।
स्थानीय निवासी शिक्षक अंजर इमाम, मस्जिद के इमाम गौहर साहब, हाजी अरशद इमाम और सैयद अहमद शरीफ ने बताया कि नमाज के समय बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। फिसलन और टूटे रास्ते के कारण हादसे की आशंका भी बनी हुई है।
लोगों ने ठेकेदार की लापरवाही और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता पर नाराजगी जताई है। स्थानीय नागरिकों ने नगर परिषद से मांग की है कि मलबा अविलंब हटाकर मार्ग को अस्थायी रूप से चालू कराया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके और आवागमन सामान्य हो सके।
अजीत कुमार की रिपोर्ट
