
पटना की कुख्यात बेउर जेल में नशे की सप्लाई का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। बेउर थाना पुलिस ने जेल के अंदर गांजा और स्मैक पहुंचाने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह जेल की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए कैदियों तक मादक पदार्थ पहुंचाने का पूरा नेटवर्क चला रहा था।
पुलिस की कार्रवाई में भारी मात्रा में गांजा, कई आपत्तिजनक सामान और नकद रुपये बरामद किए गए हैं। जांच में सामने आया है कि जेल से सटे एक मकान की ऊंची छत का इस्तेमाल कर मादक पदार्थ जेल परिसर के अंदर फेंके जाते थे। इस पूरे नेटवर्क का संचालन जेल के भीतर बंद कुख्यात अपराधी विक्की कुमार के इशारे पर किया जा रहा था।
सिटी एसपी पश्चिम भानु प्रताप सिंह ने बताया कि बेउर थाना को सूचना मिली थी कि बेउर अखाड़ा के पास कुछ अपराधी मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री के लिए पहुंचे हैं। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर शैलेंद्र मिस्त्री और गोविंद चौधरी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि दुल्हन बाजार थाना क्षेत्र के लाल भदसारा निवासी धनंजय कुमार गांजा की सप्लाई करता है।
इसके बाद पुलिस ने धनंजय कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि बेउर जेल से सटे जितेंद्र कुमार के मकान की ऊंची छत से गांजा जेल के अंदर फेंका जाता था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जितेंद्र कुमार को भी गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि वह जेल में बंद कुख्यात अपराधी विक्की कुमार तक अपने मकान की छत के जरिए गांजा पहुंचाता था।
सिटी एसपी ने बताया कि विक्की कुमार पर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह जेल के अंदर रहते हुए भी अवैध गतिविधियों का संचालन कर रहा था। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है। वहीं, जेल प्रशासन को पूरे मामले की जानकारी देते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने के लिए पत्राचार किया गया है।
बेउर जेल में नशे के इस खुलासे के बाद जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं, वहीं पुलिस की कार्रवाई से जेल के अंदर चल रहे अवैध कारोबार पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है।
अजीत कुमार की रिपोर्ट
