
फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के खलीलपुरा स्थित मिनहाज नगर में युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। घटनास्थल से पुलिस ने 7.62 बोर के तीन खोखे बरामद किए हैं। हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
फुलवारी शरीफ थाना पुलिस के अनुसार, सोमवार देर शाम एक खंडहरनुमा मकान से मोहम्मद महताब आलम का शव बरामद किया गया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक को सिर में गोली मारी गई थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद मृतक के भाई मोहम्मद शकील ने थाने में आवेदन देकर पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। पुलिस का कहना है कि नामजद आरोपियों समेत अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल हत्या के कारणों को लेकर पुलिस कुछ भी स्पष्ट करने से बच रही है।
फुलवारी शरीफ अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए लगातार छापेमारी की जा रही है। एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड की मदद से तकनीकी साक्ष्य भी जुटाए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
वहीं, स्थानीय लोगों के बीच इलाके में नशे के अवैध कारोबार से हत्या को जोड़कर भी चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है और सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जा रही है।
फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष मोहम्मद गुलाम शाहबाज आलम ने बताया कि मृतक को कुल तीन गोलियां मारी गई हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अजीत कुमार की रिपोर्ट
