
पटना।
फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के खलीलपुरा मिन्हाज नगर मोहल्ले में गुरुवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 31 वर्षीय महताब, पिता सलीम के रूप में की गई है। उसका शव घर से सटे एक खाली और जर्जर मकान के कमरे से बरामद किया गया, जहां वह खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महताब के सिर में गोली मारी गई थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव मिलने की सूचना फैलते ही मोहल्ले में अफरा-तफरी और भय का माहौल बन गया। घटनास्थल संकरी गली में स्थित है, जहां आमतौर पर लोगों की आवाजाही कम रहती है।
परिजनों ने बताया कि महताब गुरुवार सुबह नाश्ता करने के बाद घर से निकला था। दोपहर तक जब वह वापस नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की गई। खोजबीन के दौरान घर से कुछ दूरी पर स्थित खाली प्लॉट में बने एक कमरे से उसकी लाश बरामद हुई। कमरे के अंदर और आसपास खून फैला हुआ था।
मौके से नशे से जुड़ी कई वस्तुएं भी बरामद की गई हैं। माचिस, सिगरेट के खाली पैकेट और नशीले पदार्थों के रैपर बिखरे पड़े थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कमरा लंबे समय से असामाजिक तत्वों और नशेबाजों का अड्डा बना हुआ था।
घटना की सूचना मिलते ही फुलवारी शरीफ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेरकर जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की बारीकी से जांच कर साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल्स खंगालने के साथ-साथ आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
मृतक के भाई आकिब ने बताया कि महताब पेशे से मोटरसाइकिल मैकेनिक था, लेकिन हाल के दिनों में काम नहीं मिलने के कारण घर पर ही रहता था। उन्होंने यह भी बताया कि महताब नशीले पदार्थों का सेवन करता था, हालांकि उसकी हत्या किसने और क्यों की, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इसी मोहल्ले में मोहम्मद शाहनवाज नामक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। उस मामले में गिरफ्तार आरोपी के नशे की लत से जुड़े होने की बात सामने आई थी। पुलिस दोनों घटनाओं के बीच संभावित संबंध को लेकर भी जांच कर रही है।
घटनास्थल पर डीएसपी सुशील कुमार, फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष मोहम्मद गुलाम शाहबाज आलम समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे और जांच की निगरानी की। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा किया जाएगा।
इस वारदात के बाद से मोहल्ले में दहशत का माहौल है। परिजन गहरे सदमे में हैं और हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जर्जर और खाली मकानों पर निगरानी बढ़ाने की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
अजीत कुमार की रिपोर्ट
