
पटना। गोपालपुर थाना क्षेत्र के भोगीपुर, एकतापुरम स्थित छत्रपति शिवाजी ग्रीन्स अपार्टमेंट में फ्लैट फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक विधवा महिला से पूरी राशि वसूलने के बावजूद बिल्डर ने सात वर्षों से फ्लैट का कब्जा नहीं दिया है, बल्कि उन्हें धमकी और मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है।
पीड़िता शिवप्रिया मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2018 में उनके पति स्वर्गीय दीपक कुमार मिश्रा ने रूक्मणी बिल्डटेक प्रा. लि. से फ्लैट खरीदा था। बैंक ऋण सहित फ्लैट की पूरी राशि का भुगतान कर दिया गया, लेकिन आज तक उन्हें फ्लैट का कब्जा नहीं सौंपा गया।
पीड़िता का आरोप है कि जब उन्होंने बिल्डर से जानकारी मांगी तो उन्हें “फ्लैट को भूल जाओ” कहकर अपमानित किया गया और डराया-धमकाया गया। इस संबंध में गोपालपुर थाना में कांड संख्या 192/25 दर्ज की गई है।
डीएसपी-2 पटना सदर के निर्देश पर पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है। अनुसंधानकर्ता उत्तम कुमार ने बताया कि बिल्डर से जुड़े कई लोगों के खिलाफ पहले भी धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं और गिरफ्तारी से इनकार नहीं किया जा सकता।
पीड़िता ने प्रशासन से शीघ्र न्याय की मांग करते हुए कहा कि लगातार हो रहे उत्पीड़न से उनके बच्चों का भविष्य प्रभावित हो रहा है।
अजीत कुमार की रिपोर्ट
