फुलवारी शरीफ।

राजधानी पटना के बेऊर थाना क्षेत्र में टेंपो सवार बुजुर्ग से एक लाख रुपये की छपटमारी की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में कुख्यात कोढा गैंग के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसके अन्य साथियों की तलाश में लगातार छापेमारी जारी है।
घटना दिसंबर माह की है, जब हरनीचक इलाके में मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने टेंपो में सफर कर रहे एक वृद्ध व्यक्ति से बैग छीन लिया था। बैग में एक लाख रुपये नकद थे। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई थी।
नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) पटना के निर्देश पर बेऊर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के गहन विश्लेषण के बाद पुलिस ने इस कांड में संलिप्त चिन्टु कुमार यादव को बेऊर मोड़ स्थित महिन्द्रा शोरूम के पास से गिरफ्तार कर लिया। वह कटिहार जिले के कोढा थाना क्षेत्र का रहने वाला है और कोढा गैंग का कोर सदस्य बताया जा रहा है।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से वारदात में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल, घटना के समय पहना गया स्वेटर और जर्सी बरामद किया है। वहीं उसकी निशानदेही पर छपटमारी में इस्तेमाल की गई एक अन्य मोटरसाइकिल को बैरिया बस स्टैंड से जब्त किया गया है।
जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार अभियुक्त का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ कटिहार, मधुबनी, मधेपुरा और सहरसा जिलों के विभिन्न थानों में लूट, छपटमारी समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं। गोपालगंज जिले में भी उसके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि इस मामले में अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। छापामारी दल में बेऊर थाना के वरीय व कनिष्ठ अधिकारी समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय छपटमार गिरोहों के खिलाफ कड़ा संदेश गया है और लोगों ने राहत की सांस ली है।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत कुमार