फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के बिरला कॉलोनी में चोरों ने एक बंद पड़े घर को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने घर का ताला और मुख्य दरवाजा तोड़कर करीब तीन लाख रुपये से अधिक मूल्य के सोने-चांदी के गहने, 80 हजार रुपये नकद और एक आईफोन सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। घटना के बाद पूरे इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है।
पीड़ित परिवार की महिला ने बताया कि चोरी गए गहनों में उनकी बेटी के कीमती जेवरात भी शामिल हैं, जो घर में सुरक्षित रखे गए थे। चोरों ने अलमारी, पेटी और बक्सों को तोड़कर पूरे घर को खंगाल डाला और सभी कमरों का सामान बिखेर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिरला कॉलोनी निवासी उमेश पांडे 14 जनवरी को अपने परिवार के साथ परिजन की मृत्यु के बाद श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए भोजपुर जिले के बालीगांव (थाना आयार) गए हुए थे। घर कई दिनों तक बंद रहने का फायदा उठाकर चोरों ने सुनियोजित तरीके से इस चोरी को अंजाम दिया। 18 जनवरी को जब परिवार वापस लौटा तो घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ मिला और अंदर का नजारा देख सभी के होश उड़ गए।
इस मामले में उमेश पांडे के भाई टिंकू पांडे ने फुलवारी शरीफ थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही चोरों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में रात्रि गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।