फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के खलीलपुरा इलाके में चाकूबाजी की घटना में एक युवक की मौत के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 16 जनवरी 2026 की सुबह करीब 3:45 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही फुलवारीशरीफ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले का सत्यापन करते हुए जांच शुरू की।
मृतक की पहचान सिन्दवाज उर्फ शहनवाज (30), पिता मो. सोहेल आलम, निवासी दनारा, थाना भगवानगंज, जिला पटना, हाल पता खलीलपुरा के रूप में हुई है। वह मो. फिरोज का दामाद था। जानकारी के अनुसार, मृतक को उसके दोस्त मो. अजहर ने फोन कर बुलाया था। जांच में सामने आया कि सिन्दवाज अपने दोस्त इमरान के साथ कब्रिस्तान के पास मजार के नजदीक बैठा था। इसी दौरान पैसे के लेन-देन को लेकर साहब उर्फ मो. सहवाज से विवाद हो गया, जो बढ़कर हिंसक हो गया और चाकू लगने से सिन्दवाज गंभीर रूप से घायल हो गया।

उसे तत्काल सीएचसी फुलवारीशरीफ ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों के फर्दबयान के आधार पर फुलवारीशरीफ थाना में कांड दर्ज किया गया है। पुलिस ने मुख्य अभियुक्त साहब उर्फ मो. सहवाज, पिता मो. सब्बीर इमाम खान, निवासी खलीलपुरा को गिरफ्तार कर लिया है। छापामारी दल में शामिल अधिकारी: फुलवारी शरीफ थानाध्यक्ष मो. गुलाम शहनवाज, प्र.अ.नि. नारद मनी, फुलवारीशरीफ थाना, पु.अ.नि. मो. इम्तेयाज, फुलवारीशरीफ थाना, प.अ.नि. नितीश कुमार, डीआईयू टीम, फुलवारीशरीफ, स.अ.नि. अबु सुफियान खान, फुलवारीशरीफ थाना सशस्त्र बल रहे।
     इस संबंध में फुलवारीशरीफ एसडीपीओ-1 सुशील कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आपसी लेन-देन का विवाद सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी की है और वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान जारी है। उन्होंने कहा कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है और आगे विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

अजीत कुमार की रिपोर्ट