पटना।

फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के गोनपुरा गांव में मंगलवार देर शाम आग तापने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। दोनों तरफ से लाठी-डंडे और पत्थर चलने लगे, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई।
इस घटना में चार लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। इसके बाद घटना की सूचना 112 डायल पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
घायल सत्येंद्र और अमन ने बताया कि वे आग ताप रहे थे, इसी बात को लेकर गांव के दूसरे गुट के लोगों से विवाद हो गया। उन्होंने आरोप लगाया कि विरोध करने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर हमला कर दिया। इस घटना में उमेश राम, अनिल कुमार और पवन कुमार भी घायल हुए हैं।
घायलों के अनुसार मारपीट करने वालों में विक्की और गोलू शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई है, लेकिन फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस का कहना है कि आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

खबर में समयानुसार बदलाव जारी रहेगी..!

अजीत कुमार की रिपोर्ट