
पटना।
बैरिया गांव और संपतचक नगर परिषद वार्ड संख्या 24 के गणमान्य नागरिकों ने मंगलवार को बैरिया सूर्य मंदिर परिसर की जमीन पर प्रस्तावित पावर सब-स्टेशन के खिलाफ आपात बैठक कर विरोध का ऐलान किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि धार्मिक और सांस्कृतिक भूमि पर इस प्रकार के निर्माण को किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि मंदिर परिसर छठ पूजा, दशहरा सहित अन्य बड़े धार्मिक आयोजनों के दौरान अत्यधिक भीड़ वाला क्षेत्र रहता है। ऐसे संवेदनशील स्थल पर पावर सब-स्टेशन बनने से आग, करंट और अन्य गंभीर दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाएगा।

नगर परिषद अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि बिना किसी पूर्व सूचना और स्थानीय लोगों से परामर्श के पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में पिलर-पाइलिंग का कार्य शुरू कर दिया गया, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष संजय कुमार ने स्पष्ट कहा, “यह भूमि मंदिर की है और यहां पावर सब-स्टेशन बनने की अनुमति किसी भी हालत में नहीं होगी। जरूरत पड़ी तो हम कानूनी और शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करेंगे और न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाएंगे।”
पूर्व सरपंच मनोज कुमार, समाजसेवी राजेश कुमार, सुधीर पासवान, वार्ड पार्षद बिक्की कुमार सहित अन्य ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिना संवाद के लिया गया यह फैसला असंवेदनशील और गलत है।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पहले गोपालपुर थाना में लिखित आवेदन दिया जाएगा, इसके बाद निर्धारित तिथियों पर शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। प्रशासन से जवाब और सार्वजनिक सुनवाई की मांग की जाएगी, और जरूरत पड़ने पर मामला हाईकोर्ट तक ले जाया जाएगा।
ग्रामीणों और नगर परिषद के पदाधिकारी इस मुद्दे पर एकजुट होकर अपनी धार्मिक, सांस्कृतिक और सुरक्षा संबंधी चिंताओं को दृढ़ता से आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
अजीत कुमार की रिपोर्ट
