बिहटा (पटना)।
प्रखंड के अमहरा गांव में पूर्व पैक्स अध्यक्ष एवं प्रगतिशील किसान रहे अजय कुमार सिंह उर्फ ललन बाबा की स्मृति में प्रथम श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्धजनों की उपस्थिति रही। सभी ने उनके सामाजिक, सहकारी और कृषि क्षेत्र में किए गए योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया।
सभा को संबोधित करते हुए डॉ. कर्नल ए.के. सिंह ने कहा कि ललन बाबा का असामयिक निधन क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है। वे एक ऐसे व्यक्तित्व थे जिन्होंने कर्मठता और दूरदर्शिता के साथ जनसेवा को अपना लक्ष्य बनाया। उनका जीवन समाज के प्रति समर्पण और सकारात्मक सोच का उदाहरण रहा है, जिससे आने वाली पीढ़ियां प्रेरणा लेती रहेंगी।
वहीं प्रख्यात गायनी चिकित्सक डॉ. सारिका राय ने कहा कि ललन बाबा सिर्फ एक पद या पहचान नहीं थे, बल्कि वे किसानों की आवाज़ और गांव की सशक्त धुरी थे। सहकारिता और कृषि विकास के माध्यम से उन्होंने समाज को आगे बढ़ाने का सतत प्रयास किया। उनके विचार और संघर्ष सदैव मार्गदर्शक बने रहेंगे।
श्रद्धांजलि सभा में उनके पुत्र अमिताभ कुमार मोनू, वधु सीमा सिंह, पौत्र हन्नु सिंह सहित डॉ. सत्यजीत कुमार, डॉ. हिमांशु राय, प्रो. रंजीत कुमार सिंह, पार्षद संजेश कुमार, सन्नी कुमार समेत कई गणमान्य लोगों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने उनके अधूरे सपनों को साकार करने का संकल्प भी लिया।

ब्यूरो रिपोर्ट