
पटना।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को प्रत्यक्ष रूप से सुनने और समझने का अवसर सोमवार को एम्स पटना के विद्यार्थियों और स्वास्थ्य पेशेवरों को मिला। “विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग” के अंतर्गत अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), पटना के सभागार में प्रधानमंत्री के संबोधन का सजीव प्रसारण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में एमबीबीएस छात्र, बीएससी ऑनर्स नर्सिंग के विद्यार्थी, संकाय सदस्य, अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को विकसित भारत की संकल्पना से जोड़ना और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को रेखांकित करना रहा। सजीव प्रसारण के दौरान छात्रों और युवा चिकित्सकों ने प्रधानमंत्री के विचारों को गंभीरता से सुना और उनसे प्रेरणा ग्रहण की। इस अवसर पर एम्स पटना के कार्यकारी निदेशक प्रो. ब्रिगेडियर डॉ. राजू अग्रवाल, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुप कुमार, प्रभारी डीन अकादमिक एवं डीन अनुसंधान प्रो. डॉ. संजय पांडेय, डीन छात्र कल्याण डॉ. रुचि सिन्हा, डीन परीक्षा डॉ. मनोज कुमार तथा रजिस्ट्रार प्रो. डॉ. ज्योति प्रकाश सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने “विकसित भारत” विषय पर अपने विचार डिस्प्ले बोर्ड पर प्रस्तुत किए। इन विचारों में स्वास्थ्य सेवा, नवाचार और जनसेवा के माध्यम से देश के विकास में योगदान देने की प्रतिबद्धता स्पष्ट रूप से झलकी। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवा नेतृत्व, नवाचार और सक्रिय सहभागिता को राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला बताया, जो उपस्थित सभी युवाओं के लिए प्रेरणादायक सिद्ध हुआ।
अजीत कुमार की रिपोर्ट
