
बिहटा/पटना।
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की जयंती बड़े उत्साह और गरिमामय वातावरण में बिहटा स्थित जी०जे० कॉलेज में छात्र संघ के तत्वावधान में मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कॉलेज के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार सिन्हा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “स्वामी विवेकानंद का जीवन युवाओं के लिए आत्मविश्वास, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का जीवंत उदाहरण है, जिनसे प्रेरणा लेकर छात्र अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हो सकते हैं।”
कार्यक्रम का संचालन करते हुए हिंदी विभाग के प्रो० मुकेश कुमार ने कहा कि “स्वामी विवेकानंद केवल महान संत ही नहीं, बल्कि इतिहास और समाज के गहरे अध्येता थे, जिन्होंने भारत को विश्व गुरु के रूप में देखने का स्वप्न दिखाया।”
उन्होंने स्वामी जी के नारी जागरण, नैतिक-बौद्धिक शिक्षा और विश्व बंधुत्व के विचारों पर भी प्रकाश डाला।
पीजी डिपार्टमेंट के पवन कुमार मिश्रा ने स्वामी जी के प्रसिद्ध विचार “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए” को युवाओं के जीवन का मूल मंत्र बताया।
मंच पर उपस्थित प्रो० रंजीत, प्रो० त्रिपाठी, प्रो० सनी, प्रो० दिलीप, प्रो० विश्वकांत, प्रो० धीरेन्द्र, प्रो० सूची तिवारी, प्रो० सचिन, प्रो० रितिका, प्रो० सोनी, प्रो० सुमन सहित अनेक शिक्षकों ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर अंकित पांडे (प्रदेश महासचिव, संसदीय बोर्ड लोजपा), कॉलेज अध्यक्ष संटु कुमार, उपाध्यक्ष पवन कुमार, सचिव सुरेश कुमार, मिलन कुमार (कॉलेज सह खेल विभाग) तथा कॉलेज एनसीसी बटालियन की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी सफल बनाया।
ब्यूरो रिपोर्ट
