
पटना। फुलवारी प्रखंड के मैनपुर अंडा पंचायत में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत शनिवार को आयोजित रजिस्ट्रेशन कैंप तकनीकी गड़बड़ी और कड़ाके की ठंड के बीच किसानों के लिए परेशानी का कारण बन गया।
सुबह से ही सैकड़ों किसान ठिठुरते हुए कैंप स्थल पर जुटे रहे, लेकिन सर्वर बार-बार डाउन होने के कारण दिनभर इंतजार के बाद भी अधिकांश किसानों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका। केवल आठ किसानों का ही काम पूरा हो सका, जबकि एक दिन पहले महज सात किसानों का रजिस्ट्रेशन हुआ था।
कैंप में शामिल किसानों ने बताया कि मैनपुरा, बाबूचक, मंझौली, खड़कचक और बसंत चक सहित आसपास के गांवों से आए बुजुर्ग किसान ठंड में घंटों लाइन में खड़े रहे। कई बुजुर्गों के लिए लंबा इंतजार मुश्किल भरा रहा, फिर भी वे योजना का लाभ पाने की उम्मीद में डटे रहे।
कैंप पर तैनात कर्मचारी तकनीकी गड़बड़ी दूर करने का प्रयास करते रहे, लेकिन इंटरनेट और सर्वर की खराबी के चलते उनका प्रयास सफल नहीं हो सका। किसानों में नाराजगी देखने को मिली और उन्होंने कहा कि कागज पर योजनाएं भले ही अच्छी लगती हैं, लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग है।
किसानों ने मांग की है कि भविष्य में ऐसे कैंप आयोजित करने से पहले सर्वर, इंटरनेट और तकनीकी व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त किया जाए, ताकि उन्हें बार-बार ठंड में लाइन लगाकर निराश न होना पड़े और योजना का वास्तविक लाभ समय पर मिल सके।
अजीत कुमार की रिपोर्ट
