पटना। गौरीचक पुलिस और मद निषेध विभाग की टीम ने मंगलवार की रात शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की। पत्तल के बंडलों के नीचे छुपाकर लाई जा रही 80 कार्टून विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार, मसौढ़ी से हाजीपुर जा रही पीकअप वाहन (नंबर BR01GM 3320) को गौरीचक थाना क्षेत्र में रोककर तलाशी ली गई। जांच में 750 मिलीलीटर के 50 कार्टून और 375 मिलीलीटर के 30 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुई। कुल शराब की मात्रा लगभग 720 लीटर आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान वीरेंद्र कुमार, निवासी भानपुर बलदेव, थाना गाड़ोल, जिला वैशाली के रूप में की गई है। पुलिस वाहन और उसमें रखे अन्य सामान की गहन जांच कर रही है ताकि शराब तस्करी के पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके।
इस कार्रवाई का नेतृत्व गौरीचक थाना के परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक सह थाना अध्यक्ष विनय कुमार रंजन ने किया। उनके साथ पुलिस अवर निरीक्षक रवि कुमार, विमलेश कुमार, अकलू प्रसाद और सशस्त्र बल की टीम भी शामिल रही।
पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई क्षेत्र में शराब तस्करी रोकने के लिए एक मजबूत संदेश है और ऐसे मामलों पर लगातार निगरानी जारी रहेगी।

अजीत कुमार की रिपोर्ट