पटना।

बिहार की न्यायिक व्यवस्था गुरुवार को उस समय अलर्ट मोड में आ गई, जब पटना सिविल कोर्ट और दानापुर व्यवहार न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला। सूचना मिलते ही कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। जिला जज के आदेश पर आनन-फानन में दोनों अदालतों को खाली कराया गया। न्यायिक पदाधिकारी, वकील, कर्मी और आम लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
दानापुर व्यवहार न्यायालय में सबसे पहले बम की सूचना सामने आई। इसके बाद पटना सिविल कोर्ट को भी ईमेल के जरिए धमकी मिलने की पुष्टि हुई। मौके पर स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया। कोर्ट रूम, रिकॉर्ड रूम, गलियारे, पार्किंग समेत पूरे परिसर की चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। कई घंटों की सघन जांच के बाद किसी भी तरह का विस्फोटक या आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली।

पटना सीटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि- “आज दानापुर व्यवहार न्यायालय को ई-मेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही एसडीपीओ-1, दानापुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तत्काल सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई। डॉग स्क्वाड एवं बम निरोधक दस्ते से न्यायालय परिसर की सघन तलाशी कराई गई, जिसमें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है तथा मामले में अग्रत्तर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।”


दानापुर एसडीपीओ-1 शिवम धाकड़ ने बताया कि- “यह धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई है। प्रारंभिक जांच में मामला अफवाह या शरारत का प्रतीत हो रहा है, लेकिन सुरक्षा को देखते हुए हर एंगल से जांच की जा रही है। साइबर सेल को भी ईमेल की तकनीकी जांच में लगाया गया है।”


इधर, गया, भागलपुर, किशनगंज और अररिया सिविल कोर्ट को भी इसी तरह की धमकियां मिलीं। सभी जगहों पर एहतियातन कोर्ट खाली कर जांच कराई गई, हालांकि कहीं से भी बम नहीं मिला। पुलिस अब धमकी भेजने वाले की पहचान में जुटी है।

ब्यूरो रिपोर्ट