
पटना।
शराब माफियाओं के खिलाफ बेउर थाना पुलिस ने गुरुवार को बड़ी और असरदार कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी शराब की भारी खेप पकड़ी है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में पुलिस ने एक होंडा सिटी कार से सैकड़ों बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है, जबकि मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब 11:30 बजे बेउर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक होंडा सिटी कार के जरिए सिपारा 35 फीट इलाके में अंग्रेजी शराब की खेप उतारी जाने वाली है। सूचना मिलते ही वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया। उनके निर्देश पर बेउर थानाध्यक्ष अफसर हुसैन के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया।
छापेमारी टीम ने बताए गए स्थान पर पहुंचकर संदिग्ध होंडा सिटी कार को रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार से 750 एमएल की कुल 446 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी कुल मात्रा 334.5 लीटर आंकी गई है। पुलिस ने मौके से एक युवक को भी हिरासत में लिया।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान कुन्दन कुमार (उम्र लगभग 26 वर्ष), पिता अरूण पासवान, निवासी अरवल सिपाह वार्ड संख्या-06, थाना व जिला अरवल के रूप में की गई है। पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयुक्त होंडा सिटी कार (रजिस्ट्रेशन नंबर BR01BY9941) को जब्त कर लिया है। इसके अलावा वाहन से DL7CF8951 नंबर की दो अलग-अलग नंबर प्लेट भी बरामद की गई हैं, जिससे तस्करी के बड़े नेटवर्क की आशंका जताई जा रही है।
बेउर थाना पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार तस्कर से गहन पूछताछ की जा रही है। शराब कहां से लाई गई थी और किसे सप्लाई की जानी थी, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
इस सफल छापेमारी में पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष अफसर हुसैन के साथ पु०अ०नि० रवि कुमार, पु०अ०नि० राहुल दास, स०अ०नि० रविन्द्र सिंह यादव, सिपाही राजेश कुमार एवं सिपाही प्रमोद कुमार सिंह शामिल थे।
अजीत कुमार की रिपोर्ट
