नई दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में गुरुवार को उस समय आत्मीयता और स्मृतियों का संगम देखने को मिला, जब सिनेमा और राजनीति दो अलग-अलग संसारों से निकलकर एक ही मंच पर मिले। तेलुगू फिल्म जगत के चर्चित अभिनेता पंकज केसरी ने भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नीतीन नवीन से शिष्टाचार भेंट की और नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ उनके मनोनयन पर हार्दिक बधाई दी।

यह मुलाकात केवल औपचारिक अभिवादन तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसमें पटना की गलियों में पनपे वर्षों पुराने पारिवारिक स्नेह और विश्वास की झलक साफ दिखाई दी। अभिनेता पंकज केसरी ने दूरभाष पर बताया कि वे और नीतीन नवीन पटना के एक ही मोहल्ले में बचपन से साथ पले-बढ़े हैं और दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से गहरे व सौहार्दपूर्ण संबंध रहे हैं।

भेंट के दौरान समाज, संस्कृति और जनहित से जुड़े विभिन्न समसामयिक विषयों पर दोनों के बीच सार्थक विचार-विमर्श हुआ। साथ ही भविष्य में सकारात्मक संवाद और सहयोग को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ यह मुलाकात बेहद सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।
उल्लेखनीय है कि पटना मूल निवासी अभिनेता पंकज केसरी वर्तमान में हैदराबाद में रहकर तेलुगू फिल्म उद्योग में अपनी सशक्त अभिनय प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इसके अलावा तमिल और भोजपुरी फिल्मों में भी उन्होंने प्रभावशाली भूमिकाएं निभाकर अपनी अलग पहचान बनाई है।

अजीत कुमार की रिपोर्ट