पटना के होटल मौर्या एक बार फिर सामाजिक सरोकार और सम्मान की परंपरा का साक्षी बना। होटल मौर्या, पटना के एक्सक्यूटिव डायरेक्टर एवं जय मां काली बखोरापुरवाली मंदिर ट्रस्ट, भोजपुर, बिहार के अध्यक्ष बी.डी. सिंह के व्यक्तिगत निवेदन पर भोजपुर जिले एवं बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के पत्रकारों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर पत्रकार कमलेश पांडेय (नबिटा), विजय कुमार पांडेय (दैनिक भास्कर), अनिल कुमार त्रिपाठी (आज), राकेश तिवारी (दैनिक जागरण), संतोष सिंह (प्रभात खबर) तथा संतोष उपाध्याय (दैनिक हिंदुस्तान) को संपूर्ण होटल मौर्या का भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान पत्रकारों ने होटल के सुसज्जित कमरों, सुव्यवस्थित वातावरण, आधुनिक किचन तथा वीवीआईपी एवं वीआईपी अतिथि कक्षों का अवलोकन किया।

बताया गया कि इन्हीं विशेष कमरों में देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षामंत्री, विदेश मंत्री, वित्त मंत्री सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, वरिष्ठ नेतागण एवं राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में आए विशिष्ट अतिथि ठहरते हैं, जिनके लिए उच्चस्तरीय आवास एवं भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाती है। पत्रकारों ने होटल मौर्या की व्यवस्थाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
कार्यक्रम के दौरान जय मां काली बखोरापुरवाली मंदिर ट्रस्ट की ओर से नए वर्ष के उपहार भेंट कर पत्रकारों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सह स्वास्तिक ग्रुप के सीएमडी मंगल सिंह, सह-मुख्य संरक्षक रवि शंकर सिंह, मुख्य संरक्षक सुनील सिंह गोपाल सहित होटल मौर्या, पटना के लगभग 650 अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
पत्रकारों ने होटल मौर्या में मिले आत्मीय स्वागत एवं मंदिर ट्रस्ट द्वारा दिए गए सम्मान को जीवनपर्यंत यादगार बताते हुए प्रसन्नता व्यक्त की और ट्रस्ट के सामाजिक कार्यों की सराहना की। वहीं मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों और सदस्यों ने भविष्य में भी देश और बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले अतिथियों के मान-सम्मान के माध्यम से मंदिर की प्रतिष्ठा बढ़ाने का संकल्प दोहराया।
इस अवसर पर पूरे परिसर में उत्साह और हर्षोल्लास का वातावरण बना रहा तथा सामाजिक समरसता और अतिथि सत्कार की भावना और अधिक प्रबल होती नजर आई।

ब्यूरो रिपोर्ट