
पटना।
तक्षशिला कॉलेज ऑफ एजुकेशन में 07 जनवरी से 13 जनवरी 2026 तक आयोजित सात दिवसीय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में तक्षशिला कॉलेज ऑफ एजुकेशन, आई. आर. के. जे. मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन एवं इस्लामिया टीचर्स कॉलेज की टीमें भाग ले रही हैं।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच तक्षशिला कॉलेज ऑफ एजुकेशन एवं आई. आर. के. जे. मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में तक्षशिला कॉलेज ऑफ एजुकेशन की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आई. आर. के. जे. मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अनुशासन, समर्पण और खेल भावना के साथ खेल खेलने की प्रेरणा दी।
समारोह के दौरान खिलाड़ियों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया तथा राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया। कॉलेज के डायरेक्टर इकबाल ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना एवं अनुशासन बनाए रखने की अपील की।
इस अवसर पर तक्षशिला कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्राचार्या डॉ. सविता सिन्हा ने स्वागत भाषण में सभी टीमों एवं खिलाड़ियों का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे खेल आयोजनों से छात्रों में टीम वर्क, नेतृत्व क्षमता और आपसी सहयोग की भावना का विकास होता है।
कार्यक्रम में आई. आर. के. जे. मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन के एच.ओ.डी. डॉ. एम. एस. शमशाद निजामी सहित दोनों महाविद्यालयों के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
अजीत कुमार की रिपोर्ट
