बिहटा/पटना।
बिहटा थाना क्षेत्र के दोघड़ा गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दबंगों ने एक घर को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। मामला और भी सनसनीखेज तब हो गया जब घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा, जिसमें एक युवक भोजपुरी गाने पर खुलेआम हथियार लहराते नजर आ रहा है। हालांकि, अपना शतक न्यूज चैनल इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

पीड़ित दोघड़ा निवासी लालमोहर यादव

पीड़ित दोघड़ा निवासी लालमोहर यादव ने बिहटा थाना में आवेदन देकर अपने ही गांव के जयप्रकाश यादव, पिंटू यादव और जयप्रकाश यादव के भतीजे राहुल यादव (निवासी सलेमपुर गांव, चांदी थाना क्षेत्र, भोजपुर) समेत कुल दस लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। आरोप है कि सभी ने मिलकर पुरानी रंजिश को लेकर उनके घर पर चढ़कर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की।
पीड़ित के अनुसार, करीब चार दिन पहले राहुल यादव अपने एक दर्जन साथियों के साथ अचानक उनके घर पहुंचा और दरवाजे पर अंधाधुंध हवाई फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान घर की खिड़की भी क्षतिग्रस्त हो गई। भयभीत परिवार ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद थाना में लिखित शिकायत देने की सलाह दी।
लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है। वहीं, राहुल यादव का हथियार लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से मामले ने और तूल पकड़ लिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटना और वायरल वीडियो दोनों की गंभीरता से जांच की जा रही है। दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है और बिहटा थाना की पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।

ब्यूरो रिपोर्ट