
पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र में जमीन कारोबारी के साथ मारपीट, तोड़फोड़ और 11 लाख रुपये नगद की छिनतई के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के गणेश सिंह के पुत्र गुनगुन उर्फ अनुराग सिंह और बिहटा थाना क्षेत्र के विशनपुरा गांव निवासी कमलेश सिंह के पुत्र आदित्य उर्फ सौरभ कुमार के रूप में हुई है।

हालांकि, इस मामले में अभी कई अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस अब तक छीनी गई 11 लाख रुपये की नकदी, और सोने की दो चेन बरामद नहीं कर सकी है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और रकम की बरामदगी के लिए पुलिस की विशेष टीम लगातार छापेमारी कर रही है।
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि 2 दिसंबर 2025 की शाम जमीन कारोबारी अभिषेक कुमार अपने साथियों के साथ बिहटा क्षेत्र में मौजूद थे। इसी दौरान बाइक सवार कुछ युवकों ने उनके साथ मारपीट की और तोड़फोड़ करते हुए उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी में रखे करीब 11 लाख रुपये नगद लेकर फरार हो गए थे। घटना के बाद पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

पुलिस के अनुसार, तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। शेष आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा और छीनी गई राशि भी बरामद की जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट
