
परिजनों की अपील: बच्चों को ढूंढने में करें सहयोग
रांची/पटना।
झारखंड की राजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र अंतर्गत मौसीबाड़ी इलाके से दो मासूम भाई-बहन के लापता होने से पूरे इलाके में दहशत और चिंता का माहौल है। 7 वर्षीय अंश कुमार और 6 वर्षीय अंशिका कुमारी बीते 2 जनवरी की शाम करीब 4 बजे शालीमार बाजार के आसपास से अचानक गायब हो गए। घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी बच्चों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
परिजनों के अनुसार, दोनों बच्चे एक साथ घर से निकले थे, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटे। इसके बाद परिवार और स्थानीय लोगों ने आसपास के इलाकों में खोजबीन शुरू की, पर कोई सफलता नहीं मिली। लापता बच्चे यादव समाज से हैं और जगन्नाथपुर क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। बच्चों के पिता सुनील कुमार हैं, जिनका कहना है कि परिवार को किसी अनहोनी की आशंका सता रही है।
घटना की सूचना मिलते ही धुर्वा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस संभावित ठिकानों पर तलाश अभियान चला रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। इसके बावजूद अब तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है।
पुलिस और परिजनों ने आम नागरिकों से सहयोग की अपील की है। यदि किसी को इन दोनों बच्चों के बारे में कोई भी जानकारी मिले, या वे कहीं दिखाई दें, तो तुरंत नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें।
संपर्क नंबर:
📞 9431706166
📞 6205934668
अजीत कुमार की रिपोर्ट
