अरवल।

कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों के लिए राहत की एक सराहनीय पहल कुर्था थाना क्षेत्र के बहावलपुर गांव में देखने को मिली, जहां रविवार को मेरा सेवा सहयोग एकता मंच राष्ट्रीय एनजीओ के सहयोग से असहाय, गरीब और लाचार लोगों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सेवा कार्यक्रम के तहत करीब 80 विधवा, विकलांग एवं अत्यंत जरूरतमंद लोगों को कंबल प्रदान किया गया। कार्यक्रम जिला प्रभारी मंटू कुशवाहा की देखरेख में शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित करपी पैक्स अध्यक्ष एवं जिला पत्रकार यूनियन अध्यक्ष राजेश कुशवाहा ने कहा कि इस भीषण ठंड में गरीब और असहाय लोगों को कंबल वितरण करना अत्यंत पुण्य का कार्य है। उन्होंने कहा कि मानव धर्म का सबसे बड़ा रूप दूसरों की सेवा करना है और इस तरह के कार्यक्रम सभी प्रखंडों में होने चाहिए, ताकि कोई भी जरूरतमंद ठंड से बेहाल न हो।
इस अवसर पर अम्बुज कुमार, राम प्रवेश कुशवाहा, नीरज कुमार, मुनी सिंह, मोहन कुमार, गोपाल शर्मा सहित कई बुद्धिजीवी एवं समाजसेवी मौजूद रहे। कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में भी काफी संतोष और खुशी देखी गई।

सुधीर सिंह की रिपोर्ट