पटना। मधुबनी जिले में बदमाशों द्वारा मुस्लिम मजदूरों पर किए गए जानलेवा हमले की इमारत-ए-शरिया ने कड़ी निंदा की है। इमारत-ए-शरिया (बिहार, ओडिशा व झारखंड) के नाज़िम मुफ्ती मोहम्मद सईद-उर-रहमान कासमी ने घटना पर गहरी चिंता जताते हुए इसे समाज और कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती बताया।
उन्होंने कहा कि मजदूरों को निशाना बनाकर हो रही हिंसक घटनाएं अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण हैं और इससे भय का माहौल बन रहा है। नाज़िम ने आरोपियों की पहचान कर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। साथ ही पीड़ित मजदूर के समुचित इलाज और सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी अपील की।
इमारत-ए-शरिया ने लोगों से शांति, भाईचारे और सौहार्द बनाए रखने तथा नफरत फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ पुलिस को सहयोग करने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी धर्म के मजदूरों पर हमला अस्वीकार्य है और कानून के राज के लिए समाज को एकजुट होना चाहिए।

अजीत कुमार की रिपोर्ट