पटना।
गौरीचक थाना क्षेत्र के अण्डारी गांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियार और शराब के साथ 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक समय रहते कार्रवाई नहीं होती तो इलाके में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम दिया जा सकता था।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अण्डारी गांव के एक दलान में कुछ लोग हथियारों के साथ एकत्र होकर आपराधिक वारदात की तैयारी कर रहे हैं। सूचना के सत्यापन के बाद गठित विशेष पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। इस दौरान मौके से 11 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया।
तलाशी के क्रम में पुलिस ने 02 देशी कट्टा, 07 जिंदा कारतूस, 01 मिस फायर कारतूस, 02 मोटरसाइकिल और 11.55 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विष्णु कुमार, अमित कुमार, सोनू कुमार उर्फ रजनीश कुमार, अमलेश कुमार, गौतम कुमार, सन्दु कुमार, रौशन कुमार, सुरजीत कुमार, बन्टी कुमार, मो. गुलाम और मनीष कुमार के रूप में हुई है। इनमें से अधिकांश आरोपी अण्डारी गांव, थाना गौरीचक के निवासी बताए जा रहे हैं।
मामले को लेकर सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार और गौरीचक थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी विनय रंजन ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बरामद हथियार और शराब के संबंध में आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि इसके पीछे सक्रिय नेटवर्क और सप्लाई चैन का खुलासा किया जा सके।
घटना के बाद इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है। ग्रामीणों का कहना है कि संबंधित दलान में पहले भी संदिग्ध गतिविधियां देखी जा रही थीं, जिससे गांव में भय का माहौल था। पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अपराध और अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

अजीत कुमार की रिपोर्ट