
पटना।
फुलवारी शरीफ और संपतचक के विभिन्न इलाकों में स्थापित मां दुर्गा और अन्य देवी देवताओं व असुर की प्रतिमाओं का शांतिपूर्वक विसर्जन संपन्न हो गया. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने पुख्ता सुरक्षा के प्रबंध किए. फुलवारी शरीफ के शहरी बाग ग्रामीण इलाकों की प्रतिमाएं खगौल लक, सोन नहर, प्रखंड शिव मंदिर तालाब फुलवारी शरीफ राजघाट, नवादा, पुनपुन, सकराईचा घाटों पर हुआ.

संपतचक की प्रतिमाएं गंगा में विसर्जन के लिए बदर घाट के लिए गई जबकि गौरीचक बेलदारी चक के विभिन्न इलाकों से प्रतिमाओं को श्रद्धालुओं ने पुनपुन नदी के अलावलपुर कमर की गौरीचक नदी घाट पर विसर्जन कराया.

वहीं फुलवारी शरीफ के अति संवेदनशील ईसापुर चुनौती कुआं एवं अन्य इलाकों की प्रतिमाओं को रैपिड एक्शन फोर्स के साए में विसर्जन के लिए ले जाया गया। इस दौरान एसडीएम पटना सदर गौरव कुमार, सिटी एसपी पश्चिमी, सीडीपीओ फुलवारी शरीफ सुशील कुमार, थानाध्यक्ष मशहूद अहमद हैदरी भारी संख्या में फोर्स के साथ मुस्तैद रहे.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव