आरा (भोजपुर)।
भोजपुर में बेखौफ हथियारबंद बदमाशों ने पूजा पंडाल के समीप अंधाधुंध फायरिंग कर चार लोगों को गोली मारकर जख्मी कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय नवादा थानाक्षेत्र के एस बी कॉलेज के समीप मौला बाग मुहल्ले में दुर्गा पूजा पंडाल के समीप दो बाइक पर सवार हथियारबंद बदमाशों के द्वारा रविवार के अहले सुबह हुई गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। गोलीबारी की घटना में घायल युवक की पहचान सुनील यादव (26) पिता टुनटुन यादव,अरमान अंसारी (22) पुत्र कलामुद्दीन अंसारी, रौशन कुमार (24) पिता शिवकुमार है। जबकि घायलों का इलाज कर रहे डॉ  विकास सिंह ने घायलों की संख्या चार बता रहे हैं। वहीं सूत्रों की माने तो आपसी विवाद में गोली- बारी की घटना को अंजाम दिया गया है।गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। घटना के बाद परिजनों ने आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित शांति मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां चारों घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं इलाज कर रहे सदर अस्पताल के सर्जन डॉ विकास कुमार सिंह ने बताया कि सभी घायल युवकों की गोली निकाल दी गई है। दो मरीज स्टेबल तथा दो अन्य घायलों को  बैंडेज पट्टी कर दिया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलने ही रात्रि गश्ती में तैनात नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी मौके पर पहुंचे जहां घटनास्थल से पुलिस दो खोखा बरामद कर मामले की जांच में जुट गई है।


ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी