
पटना।
कृष्ण वल्लभ ग्राम विकास परिषद् शेखपुरा, गौरीचक (पटना) के तत्वावधान में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कृष्ण वल्लभ सहाय की 128वीं जयंती 31 दिसंबर 2025 को उनके पैतृक गांव शेखपुरा, थाना गौरीचक, जिला पटना में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई।
समारोह की अध्यक्षता परिषद् के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने की, जबकि मंच संचालन परिषद् के महासचिव शम्भू सिंह अधिवक्ता ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक रेखा पासवान द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष अंजु देवी, पुनपुन के पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी द्वारिका पासवान, जिला परिषद सदस्य रुक्मिणी देवी, परिषद के सभापति अरुण कुमार वर्मा, पराची वर्मा, प्रनील वर्मा, पूर्व मुखिया रमाकांत सिंह, लक्ष्मण प्रसाद, सुमीत वर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री कृष्ण वल्लभ सहाय के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने उनके जीवन, व्यक्तित्व और सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे सादगी, ईमानदारी और जनसेवा के प्रतीक थे। उनके द्वारा समाज और प्रदेश के विकास के लिए किए गए कार्य आज भी प्रेरणास्रोत हैं।
सभा के दौरान उपस्थित लोगों ने उनके बताए मार्ग पर चलने तथा गांव और समाज के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
अजीत कुमार की रिपोर्ट
