पटना के जिला परिवहन पदाधिकारी कार्यालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में परिवहन विभाग की ओर से एक विशेष वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने चयनित लाभार्थियों को वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र (आरसी) एवं डमी ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान किए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर है और आम लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रदेशभर में विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि जनवरी माह से सघन वाहन जांच अभियान की शुरुआत की जाएगी।

परिवहन मंत्री ने निजी स्कूल बसों की जांच पर विशेष बल देते हुए कहा कि हाल में सामने आई घटनाओं को देखते हुए सरकार कोई लापरवाही नहीं बरतेगी। स्कूल बसों की फिटनेस, परमिट, आवश्यक कागजात तथा चालकों के लाइसेंस की नियमित जांच की जाएगी, ताकि बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता न हो।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई तय है। साथ ही मंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार का उद्देश्य केवल जुर्माना वसूली नहीं, बल्कि एक सुरक्षित, व्यवस्थित और जिम्मेदार यातायात व्यवस्था विकसित करना है।
इस अवसर पर परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे। सभी ने इस पहल को सड़क सुरक्षा के लिए सराहनीय कदम बताया।

अजीत कुमार की रिपोर्ट