
संपतचक बाजार में इलेक्ट्रॉनिक दुकान को बनाया निशाना
पटना।
गोपालपुर थाना क्षेत्र के संपतचक बाजार में सोमवार तड़के चोरों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान से 47 मोबाइल फोन चोरी कर लिए। चोरों ने जय अम्बे इलेक्ट्रॉनिक दुकान का शटर तोड़कर भीतर प्रवेश किया और मोबाइल के डिब्बों से फोन निकालकर फरार हो गए। चार्जर और खाली डिब्बे दुकान में ही छोड़ दिए गए।
दुकान संचालक सोनू त्रिपाठी ने बताया कि चोरी गए मोबाइलों की कीमत स्थानीय बाजार में करीब 10 से 15 लाख रुपये के बीच आंकी जा रही है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में दो युवक बेहद सलीके से मोबाइल निकालते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे यह किसी संगठित गिरोह की करतूत मानी जा रही है।
सूचना मिलते ही गोपालपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कराई। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाकर घटनास्थल की बारीकी से जांच कराई गई।
मौके पर एएसआई विजय कुमार गिरी भी मौजूद रहे और साक्ष्य संकलन किया। पुलिस टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, वहीं दुकान मालिक और स्थानीय लोगों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। संपतचक नगर परिषद अध्यक्ष अमित कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर चोरी की घटना की निंदा की और शीघ्र खुलासे की मांग की।
पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि चोरी गए मोबाइलों से संबंधित कोई भी जानकारी या संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत थाने को सूचित करें। साथ ही व्यापारियों को सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने, शटर की मजबूती जांचने और अलार्म सिस्टम दुरुस्त रखने की सलाह दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।
अजीत कुमार की रिपोर्ट
