
पटना।
नए वर्ष की जश्न की तैयारी में जुटे शराब तस्करों पर रूपसपुर थाना पुलिस ने करारा प्रहार किया है। थानाध्यक्ष शशि भूषण सिंह के नेतृत्व में की गई छापेमारी में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई और सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हरिदासपुर से आरओबी की ओर एक अल्टो कार से अवैध शराब की खेप ले जाई जा रही है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने वाहन संख्या BR32J3114 को रोककर तलाशी ली।
कार में सवार पांच महिलाओं तथा डिक्की में रखे ट्रॉली बैग से Old Monk 750 एमएल की 8 बोतलें बरामद हुईं। पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने आगे छापेमारी कर एक पुरुष व एक महिला के घर से Royal Stag 750 एमएल की 8 बोतल, Bacardi Limon 750 एमएल की 4 बोतल, Blender’s Pride Reserve Collection 750 एमएल की 9 बोतल तथा After Dark Blue Whisky 180 एमएल की 117 बोतल बरामद की। कुल मिलाकर 42.810 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई।
इस कार्रवाई में पिंकी देवी, दीपक कुमार, निशा कुमारी, अंजु कुमारी, किरण निषाद, पिंकी सोनी और सुशीला साहु को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी दल में थाना अध्यक्ष सहित कुल नौ पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस का कहना है कि नए साल के मद्देनज़र अवैध शराब कारोबार पर सख्त निगरानी जारी है।
ब्यूरो रिपोर्ट
