पटना।

बिहार अग्नि प्रशिक्षण अकादमी, आनंदपुर, बिहटा में नवनियुक्त जिला अग्निशमन पदाधिकारियों का एक वर्षीय बुनियादी प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। राज्य अग्निशमन कार्यालय, बिहार, पटना के निदेशानुसार आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों से चयनित कुल 16 प्रशिक्षु जिला अग्निशमन पदाधिकारी (07 महिला एवं 09 पुरुष) शामिल हुए।

प्रशिक्षण के उपरांत आयोजित पारण-परेड में मुख्य अतिथि के रूप में श्री एम. सुनिल कुमार नायक (भा.पु.से.), पुलिस महानिरीक्षक-सह-अपर महासमादेष्टा/निदेशक-सह-राज्य अग्निशमन पदाधिकारी, बिहार, पटना उपस्थित रहे। परेड के दौरान प्रशिक्षुओं की अनुशासन, दक्षता, टर्नआउट और प्रदर्शन में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला।
यह प्रशिक्षण पारंपरिक न होकर आवश्यकता आधारित और बहुआयामी रहा, जिसमें आपदा प्रबंधन, मॉक ड्रिल, प्राथमिक उपचार, अग्नि जांच, CBRN, NBC, फायर सेंसिटाइजेशन, भारी वाहन प्रशिक्षण सहित विभिन्न विशिष्ट पाठ्यक्रम शामिल थे। NFSC नागपुर, NDRF, IIM बोधगया, बिपार्ड गया तथा बिहार के विभिन्न जिलों में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

प्रशिक्षुओं के शारीरिक व मानसिक विकास हेतु योग, व्यायाम और दौड़ को दिनचर्या में शामिल किया गया तथा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से स्वच्छता कार्यक्रम भी चलाए गए। पासिंग आउट परेड के पश्चात ये परिवीक्ष्यमान पदाधिकारी जिला स्तरीय दायित्वों के निर्वहन के लिए पूर्णतः तैयार हैं और राज्य की अग्नि व बहु-आपदाओं में मानवता की सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट