पटना के खगौल थाना क्षेत्र अंतर्गत खगौल रोड स्थित मुस्तफापुर में रॉयल ई मैरेज हॉल के पास क्रेडिट तारा इंडिया निधि लिमिटेड की शाखा में चोरी की वारदात सामने आई है। शाखा प्रबंधक कुणाल कुमार सिन्हा के अनुसार, 27 दिसंबर 2025 शनिवार की शाम करीब 6:16 बजे कार्यालय को विधिवत बंद किया गया था। इसके बाद 29 दिसंबर 2025 सोमवार की सुबह लगभग 9:21 बजे जब सफाई कर्मी रॉजी कुमारी कार्यालय पहुंचीं, तो उन्होंने मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ पाया।
सूचना मिलने पर प्रबंधन ने कार्यालय के अंदर जाकर जांच की, जहां केबिन का दरवाजा भी क्षतिग्रस्त मिला और CCTV कैमरा घुमाया हुआ था। CCTV फुटेज की जांच में पता चला कि शनिवार की शाम करीब 7:00 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने दरवाजा तोड़कर कार्यालय में प्रवेश किया। कैमरा घुमे होने के कारण कई फुटेज में केवल दीवार का दृश्य रिकॉर्ड हुआ है।
प्रारंभिक जांच में कार्यालय से कुछ नकद राशि चोरी होने की पुष्टि हुई है। घटना की सूचना खगौल थाना को दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अज्ञात चोर की तलाश की जा रही है।

पृथ्वी कुमार की रिपोर्ट