किराए के मकान से 1.76 लाख रुपये बरामद, चालक न्यायिक हिरासत में भेजा गया
  पटना।
बेउर थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक द्वारा झूठी लूट की सूचना देकर वाहन मालिक और पुलिस को गुमराह करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज चार घंटे के भीतर पूरे मामले का खुलासा कर दिया और आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बेउर थाना अध्यक्ष मोहम्मद अफसर हुसैन ने बताया कि 28 दिसंबर 2025 को एसकेपुरी थाना क्षेत्र के बोरिंग रोड, गांधी नगर निवासी विकास कुमार ने बेउर थाना में लिखित आवेदन दिया था। आवेदन में बताया गया था कि उनका ऑटो चालक अजीत कुमार सरसों तेल गोदाम से तेल लेकर दानापुर सप्लाई करने गया था। सप्लाई के बाद लौटते समय चालक ने फोन कर सूचना दी कि बाईपास के पास दो अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल सटाकर उससे 1,76,221 रुपये लूट लिए हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए बेउर थाना पुलिस ने तुरंत एक छापेमारी दल का गठन कर जांच शुरू की। जांच के दौरान जब ऑटो चालक अजीत कुमार से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार कर लिया कि लूट की पूरी कहानी मनगढ़ंत थी। उसने बताया कि लूट की बताई गई पूरी रकम उसने अपने किराए के मकान में छुपा दी थी।
पुलिस ने चालक के बताए गए स्थान पर छापेमारी कर 1,76,221 रुपये की पूरी राशि बरामद कर ली। इसके साथ ही एक मोबाइल फोन और ऑटो वाहन भी जब्त किया गया। झूठी लूट की सूचना देकर वाहन मालिक और पुलिस को गुमराह करने के आरोप में चालक को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में बेउर थाना कांड संख्या 790/25, दिनांक 28.12.2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(4) के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि झूठी सूचना देकर कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अजीत कुमार की रिपोर्ट