
पटना।
गौरीचक थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में रविवार देर रात जमीन विवाद को लेकर हुई फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मौके पर खड़ी एक लग्जरी कार में जमकर तोड़फोड़ की। गोलीबारी और तोड़फोड़ की इस घटना से गांव में कुछ देर के लिए तनाव का माहौल बन गया, हालांकि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।
पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है, जिससे फायरिंग की पुष्टि हुई है। जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश में रहने वाला एक व्यक्ति अपनी जमीन बेचने के लिए जमालपुर गांव आया था। जमीन की खरीद-फरोख्त को लेकर पहले से विवाद चल रहा था। इसी दौरान एक वाहन से धक्का लगने के बाद विवाद ने उग्र रूप ले लिया। आरोप है कि इसी क्रम में विभु रंजन नामक युवक ने चार से पांच राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गया।
गोली चलने के बाद गांव के लोग उग्र हो गए और मौके पर खड़ी लग्जरी कार में तोड़फोड़ कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया।
गौरीचक थाना का प्रभार संभाल रहे डीएसपी विनय रंजन ने बताया कि घटना के बाद एक युवक कुणाल शराब के नशे में थाना पहुंचा, जिसे हिरासत में लिया गया। मामले की जांच के दौरान अजय सिंह और सरपंच रवि रंजन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं दूसरे पक्ष से जुड़े कुणाल कुमार को भी शराब के नशे में पाए जाने पर मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया।
पटना सदर-टू डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला जमीन विवाद और वाहन से धक्का लगने के कारण उत्पन्न तनाव से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि घटना में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गांव में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
डीएसपी विनय रंजन ने बताया कि फायरिंग का मुख्य आरोपी फिलहाल फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस की टीमें तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर दबिश दे रही हैं।
अजीत कुमार की रिपोर्ट
