
सड़क किनारे अतिक्रमण व खड़े भारी वाहनों से बढ़ा हादसे का खतरा
पटना। गौरीचक थाना क्षेत्र के जनकपुर मोड़ के पास सोमवार को तेज रफ्तार टेम्पो और भारी ट्रक की आमने-सामने टक्कर में 5 से अधिक यात्री घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेम्पो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक अन्य ट्रक से जा टकराया, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय टेम्पो में करीब पांच यात्री सवार थे। टक्कर के बाद चालक केबिन में फंस गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने खंती व अन्य औजारों की मदद से काफी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला और सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।
घायलों का इलाज नारायण अस्पताल समेत आसपास के निजी अस्पतालों में चल रहा है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक अधिकांश घायलों की हालत स्थिर है, जबकि फतेहपुर निवासी 10 वर्षीय बच्ची की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज नारायण अस्पताल में जारी है। समाचार लिखे जाने तक कुछ घायलों की पहचान नहीं हो सकी थी।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि जनकपुर मोड़ के आसपास सड़क के एक लेन पर अक्सर ट्रक, ट्रैक्टर और निर्माण सामग्री खड़ी रहती है, जिससे मार्ग संकरा हो गया है। इसी अव्यवस्था के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। एक ग्रामीण ने बताया कि तेज आवाज सुनकर जब लोग मौके पर पहुंचे तो कई महिलाएं और यात्री सड़क पर गिरे पड़े थे, जिन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया।
मामले पर गौरीचक पुलिस उपाधीक्षक सह थाना अध्यक्ष विनय कुमार रंजन ने बताया कि सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों और अतिक्रमण को हटाने के लिए जल्द विशेष अभियान चलाया जाएगा। वहीं, नगर परिषद अध्यक्ष अमित कुमार ने भी अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
अजीत कुमार की रिपोर्ट
