पटना।
रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के देवपथ न्यू जगनपुरा में अज्ञात चोरों ने बंद घरों को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस संबंध में पीड़िता ललिता कुमारी, पति स्वर्गीय सुनील कुमार, निवासी देवपथ न्यू जगनपुरा ने रामकृष्ण नगर थाना में लिखित आवेदन दिया है।
आवेदन के अनुसार, ललिता कुमारी 23 दिसंबर को अपने मायके फुलवारी शरीफ गई हुई थीं। 28 दिसंबर की सुबह पड़ोसियों ने फोन कर उन्हें सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है और चोरी हो गई है। सूचना मिलते ही जब वह घर लौटीं तो पाया कि न सिर्फ उनके घर, बल्कि घर में रह रहे किराएदारों के कमरों के ताले भी टूटे हुए थे।
चोरों ने घर में रखे करीब 50 हजार रुपये नकद और लगभग एक लाख रुपये मूल्य के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
रामकृष्ण नगर थाना पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही चोरों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

अजीत कुमार की रिपोर्ट