पटना के बेऊर थाना क्षेत्र अंतर्गत महावीर कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान से बिजली का तार और मोटर चोरी की घटना का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में फरार चल रहे मुख्य अभियुक्त राहुल कुमार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चित्तकोहरा पुल के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी दुकान संचालक कर्फ्यू साव को भी हिरासत में लिया गया है। दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, राहुल कुमार पूर्व में भी आपराधिक मामलों में संलिप्त रह चुका है और उसके खिलाफ बेऊर थाना में पहले से मामले दर्ज हैं। लगातार छापामारी अभियान के बाद पुलिस को यह सफलता मिली। इस कार्रवाई में बेऊर थाना की टीम के साथ सशस्त्र बल शामिल थे। पूरी घटना की जानकारी पटना सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को दी और पुलिस टीम की तत्परता की सराहना की।

ब्यूरो रिपोर्ट