दानापुर।

शनिवार को कृषि मंत्री रामकृपाल यादव दानापुर स्थित हाड़ी साहिब गुरुद्वारा पहुंचे, जहां उन्होंने मत्था टेककर प्रदेशवासियों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इसके उपरांत भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर डीएवी के पास स्थित एक अनाथालय में कंबल और फल का वितरण किया गया। मंत्री ने बच्चों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उन्हें स्नेहपूर्वक सेवा का संदेश दिया।

इसके बाद रामकृपाल यादव ने दानापुर नगर परिषद क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए कड़ाके की ठंड को देखते हुए सभी वार्डों में अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि फुटपाथ पर रहने वाले गरीब और जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाने के लिए प्रशासन को पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करना चाहिए।

रामकृपाल यादव ने कहा, “सेवा और समर्पण ही अटल जी की सच्ची प्रेरणा है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक राहत और सम्मान पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है।”
इस मौके पर एनडीए के दर्जनों कार्यकर्ता एवं स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट