हथियार बरामद, ड्रग्स नेटवर्क का खुलासा!
पटना के परसा बाजार थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने कुख्यात डकैत छोटू नट को उसके साला के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त पर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें कई संगीन डकैती कांड शामिल हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
गिरफ्तार कुख्यात डकैत की पहचान छोटू नट (उम्र लगभग 40 वर्ष), पिता वीरन नट, निवासी ग्राम हसनपुरा, थाना बेऊर, जिला पटना के रूप में हुई है। वहीं उसके साथ गिरफ्तार साले की पहचान गोबिंद कुमार (उम्र लगभग 30 वर्ष), पिता साजन प्रसाद, निवासी ग्राम दीघा पोलसन, थाना दीघा, जिला पटना के रूप में की गई है।
पुलिस के अनुसार, छोटू नट लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर रहकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। उसकी पत्नी दुर्गा देवी, पिता और भाई पहले ही डकैती के मामलों में जेल जा चुके हैं। परिवार के अन्य सदस्यों के जेल जाने के बाद छोटू नट भूमिगत हो गया था और पुलिस से बचते हुए ड्रग्स के अवैध कारोबार में सक्रिय हो गया था।
इस संबंध में सिटी एसपी पूर्वी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात डकैत छोटू नट अपने साला के साथ हवाई अड्डा थाना क्षेत्र में हथियार के साथ किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम का गठन किया गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
जांच में यह भी सामने आया है कि छोटू नट के खिलाफ बाईपास थाना कांड संख्या 313/24 (धारा 395 आईपीसी), गोपालपुर थाना कांड संख्या 264/24 (धारा 395 आईपीसी), परसा बाजार थाना कांड संख्या 356/24 (धारा 395 आईपीसी) सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। इसके अतिरिक्त मकेर थाना, छपरा कांड संख्या 105/23 में धारा 379, 414, 413 आईपीसी के साथ मद्य निषेध अधिनियम एवं आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज है।
परसा बाजार थानाध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि छोटू नट पर परसा बाजार थाना में ही आधा दर्जन से अधिक डकैती के मामले दर्ज हैं। इसके अलावा बाईपास, गोपालपुर, अगमकुंआ और जानीपुर थाना क्षेत्रों में भी उसके खिलाफ कई आपराधिक कांड दर्ज हैं। पुलिस से बचने के लिए वह पुनपुन से लेकर खगौल बाईपास तक ड्रग्स का अवैध कारोबार चला रहा था।
थानाध्यक्ष ने बताया कि परसा बाजार थाना क्षेत्र में हुई कई डकैती की घटनाओं में छोटू नट नामजद अभियुक्त है। दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी, ताकि उनके गिरोह, ड्रग्स नेटवर्क और अन्य आपराधिक गतिविधियों से जुड़े लोगों का खुलासा किया जा सके। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद इलाके में अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया है।

अजीत कुमार की रिपोर्ट