बिहटा के होटल अतुल इन में महाबीर सेवा सदन के बैनर तले एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पटना ग्रामीण के चार प्रखंडों के सैकड़ों लोग शामिल हुए। ग्रामीणों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई और इस पहल की खुले दिल से सराहना की।

महाबीर सेवा सदन के डायरेक्टर राजू कुमार ने कहा, “हमारा उद्देश्य गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना है। बड़े अस्पतालों में फीस और खर्चों के कारण गरीब लोग अपनी जांच नहीं करवा पाते, इसलिए यह शिविर उनके लिए बेहद जरूरी और लाभकारी साबित हुआ। हम आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे ताकि हर किसी को स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं सुलभ हो सकें।”
जांच शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजूद थी, जिसमें डॉ सोनी सिदकी, डॉ अशजद सिदकी, डॉ राकेश रंजन, डॉ दीपक कुमार, डॉ प्रणेय कुमार और डॉ प्रीति कुमारी ने सुगर, बीपी, थायरॉइड, बांझपन समेत विभिन्न बीमारियों की जांच की।
इस मौके पर महाबीर सेवा सदन के कर्मचारी सिटु कुमार, संतोषी कुमारी, अविनाश कुमार, बालकृष्ण कुमार और राज कुमारी भी उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने कहा कि यह शिविर उनके लिए राहत का काम करता है, खासकर उन मजदूर वर्ग के लोगों के लिए जो रोजी-रोटी के लिए संघर्ष करते हैं।
महाबीर सेवा सदन की यह पहल ग्रामीण स्वास्थ्य सुधार की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है, जो समाज के कमजोर तबके के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को आसान और सुलभ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट