फुलवारी शरीफ। कड़ाके की ठंड के बीच जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सोमवार को इस्लामिक वेलफेयर इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व फुलवारी शरीफ स्थित इदारा फलाह-ए-मुस्लिमीन के अध्यक्ष खुर्शीद हसन ने किया।
इस दौरान संस्था की टीम ने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों, राजमार्ग के किनारे और खुले आसमान के नीचे जीवन यापन कर रहे जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किए। कंबल पाकर ठंड से जूझ रहे लोगों के चेहरों पर राहत साफ झलकती दिखी।
मौके पर इदारा फलाह-ए-मुस्लिमीन के अध्यक्ष खुर्शीद हसन ने कहा कि मौजूदा ठंड का सबसे अधिक असर गरीब और बेघर परिवारों पर पड़ता है, जो रात में ठंड से बचाव को लेकर सबसे अधिक चिंतित रहते हैं। उन्होंने कहा कि समाज के जागरूक लोगों का आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करना सराहनीय है, ताकि कोई भी ठंड की वजह से पीड़ित न हो।
वहीं, संगठन की प्रबंध निदेशक फरहा दीबा ने कहा कि जिन लोगों के पास पक्की छत, गर्म कपड़े और आवश्यक संसाधन नहीं हैं, उन पर ठंड का दुष्प्रभाव सबसे ज्यादा पड़ता है। उन्होंने कहा कि यदि संस्था की यह छोटी-सी पहल किसी परिवार को रात में थोड़ी भी गर्माहट दे सके, तो यही उनकी सबसे बड़ी सफलता है। संगठन केवल कंबल ही नहीं, बल्कि भरोसा और संवेदनशीलता भी बांटने का प्रयास कर रहा है।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने इस मानवीय पहल की सराहना की और संस्था से आगे भी ऐसे सामाजिक कार्य लगातार जारी रखने की अपील की।

अजीत कुमार की रिपोर्ट